परवेज़ सागर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने पर सोशल मीडिया में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्विटर पर इस बात ऐलान किया. तभी से फेसबुक और ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई. अधिकांश लोगों ने अटल बिहारी वाजेपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च सम्मान दिेये जाने पर खुशी का इज़हार किया. लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नही जिन्होने अटल जी से जुड़े विवादों को कुरदने में कसर नही छोड़ी.
ऐसी ही मिली-जुली प्रतिक्रियाओं से भरी हैं ये पोस्ट-
युनुस लसानिया- @lasaniayunus
तो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के लिये जिन्होने बाबरी मस्जिद गिराने में भागेदारी की थी. फिर तो मोदी को 2002 के लिये नोबेल शान्ति पुरुस्कार मिलना चाहिये.
देवेन्द्र वर्मा, फतेहपुर-
भारत रत्न का भट्ठा तो उसी दिन बैठ गया था जिस दिन भावुकता में मनमोहन सिंह ने सचिन को भारत रत्न देने की घोषण की थी।
नीलम मोहन- @neelamcrosscom
अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को नये मुकाम पर पंहुचाया लेकिन सोनिया के प्रति उनके सहानुभूतिपूर्ण रव्वैये से नुकसान भी हुआ.
अभिषेक दुबे, दिल्ली-
नेहरू, इंदिरा को जीते जी भारत रत्न से नवाज़ा गया. राजीव गांधी को उनकी मुत्यू के कुछ माह बाद ये सम्मान मिला. लेकिन अम्बेड़कर, पटेल और अब्दुल कलाम आजाद को ये सम्मान मिलने में तीन दशक क्यों लगे?
अमित कुमार सिंह, पटना-
सही सम्मान सही व्यक्तित्व को. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी द ग्रेट मैन.
अमित कुमार झा, रानीगंज, बिहार-
खेतों में बारूदी गंध,
टूट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी, व्यथित सी बितस्ता है।
वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने पर सोशल मीडिया में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्विटर पर इस बात ऐलान किया. तभी से फेसबुक और ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई. अधिकांश लोगों ने अटल बिहारी वाजेपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च सम्मान दिेये जाने पर खुशी का इज़हार किया. लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नही जिन्होने अटल जी से जुड़े विवादों को कुरदने में कसर नही छोड़ी.
ऐसी ही मिली-जुली प्रतिक्रियाओं से भरी हैं ये पोस्ट-
युनुस लसानिया- @lasaniayunus
तो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के लिये जिन्होने बाबरी मस्जिद गिराने में भागेदारी की थी. फिर तो मोदी को 2002 के लिये नोबेल शान्ति पुरुस्कार मिलना चाहिये.
देवेन्द्र वर्मा, फतेहपुर-
भारत रत्न का भट्ठा तो उसी दिन बैठ गया था जिस दिन भावुकता में मनमोहन सिंह ने सचिन को भारत रत्न देने की घोषण की थी।
नीलम मोहन- @neelamcrosscom
अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को नये मुकाम पर पंहुचाया लेकिन सोनिया के प्रति उनके सहानुभूतिपूर्ण रव्वैये से नुकसान भी हुआ.
अभिषेक दुबे, दिल्ली-
नेहरू, इंदिरा को जीते जी भारत रत्न से नवाज़ा गया. राजीव गांधी को उनकी मुत्यू के कुछ माह बाद ये सम्मान मिला. लेकिन अम्बेड़कर, पटेल और अब्दुल कलाम आजाद को ये सम्मान मिलने में तीन दशक क्यों लगे?
अमित कुमार सिंह, पटना-
सही सम्मान सही व्यक्तित्व को. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी द ग्रेट मैन.
अमित कुमार झा, रानीगंज, बिहार-
खेतों में बारूदी गंध,
टूट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी, व्यथित सी बितस्ता है।
वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई।
No comments:
Post a Comment