Showing posts with label दर्दनाक मन्ज़र. Show all posts
Showing posts with label दर्दनाक मन्ज़र. Show all posts

Saturday, December 15, 2007

ख़ामोश तस्वीर की दर्द भरी आवाज़............

इस तस्वीर को Pulitzer Prize से नवाज़ा जा चुका है। दिल दहला देने वाली ये तस्वीर केविन कार्टर नाम के एक जाने-माने फोटोग्राफर की है। उन्होने ये तस्वीर 1994 मे सूड़ान के भुखमरीग्रस्त इलाके से ली थी, जहां से कुछ दूर यूनाईटेड़ नेशन का फूड़ कैम्प लगा था। इस तस्वीर मे एक बच्चा भूख से बेहाल है और ठीक उसके पीछे बैठा एक गिद्ध उसके मरने का इन्तज़ार कर रहा है ताकि वो उसे अपना भोजन बना सके। इस बच्चे का क्या हुआ ये तो पता नही। लेकिन इस हकीकत को तस्वीर में उतारने वाले केविन से वो नज़ारा भूले नही भूला और उन्होने परेशान होकर तीन महीने बाद आत्महत्या कर ली।