Showing posts with label Parvez Sagar. Show all posts
Showing posts with label Parvez Sagar. Show all posts

Thursday, March 29, 2012

बसपा सरकार जाने से निराश हैं जेपी के कारिन्दे

उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जाने का असर अब ताज एक्सप्रेस-वे यानि यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी दिखाई दे रहा है। नोएड़ा से आगरा तक बनाये गये 165 किमी. लम्बे एक्सप्रेस-वे का काम 11 अप्रेल तक पूरा किया जाना है। लेकिन बसपा सरकार जाते ही जेपी ग्रुप के कारिन्दो ने इसके काम को सुस्त कर दिया है। यहां तक कि माया सरकार में रोज़ाना एक्सप्रेस-वे की तरक्की देखने जाने वाले अफसरों ने भी उधर जाना बंद कर दिया है। जेपी ग्रुप के अधिकारी और साइट अफसर सरकार जाने से इतने निराश हैं कि आगरा के खन्दौली के करीब बनाये गये टोल प्लाज़ा पर कवरेज के लिये गये पत्रकारों से ही उलझ गये। जेपी ग्रुप और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी ख्वाब में भी नही सोचा था कि प्रदेश में सपा की सरकार आ जायेगी। लेकिन ऐसा हो गया। अब एक्सप्रेस-वे तो बन गया लेकिन बसपा का ठप्पा लगवा चुके जेपी ग्रुप ने टाउनशिप से हाथ खींच लिये हैं। अब देखिये ताज एक्सप्रेस वे कब शुरु होता है।

Friday, December 31, 2010

HAPPY NEW YEAR-2011


A Glorious year is waiting for you.

Walk with aims,

Run with confidence

& Fly with achievements.

Wish you & your family a Very

HAPPY NEW YEAR-2011