Monday, December 24, 2012

पत्रकारों पर हमला... शर्मनाक

रविवार का दिन पत्रकारों के लिये परेशानी भरा रहा।
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पत्रकारों को भी नही बख्शा हमारे कई पत्रकार साथी गंभीर रुप से घायल हो गये। इस घटना के बाद भले ही दिल्ली पुलिस मीडिया के सवालों से बच रही है। लेकिन पुलिस का जो बर्ताव देखने को मिला वो बहुत ही शर्मनाक था। दिल्ली गैंग रेप मामले के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर था। हज़ारों युवा अपने गुस्से का इज़हार करने के लिये रविवार को भी रायसीना हिल्स और संसद की तरफ जाना चाहते थे। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल थी। लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हे रोक लिया। पुलिस ने पहले वॉटरकैनन का प्रयोग किया और बाद में लाठीचार्ज कर दिया। पुलिसवालों ने महिलाओं और युवतियों को भी नही बख्शा। जब हमारे मीडिया के कुछ साथी दिल्ली पुलिस की इस करतूत को कैमरे में कैद कर रहे थे। तो पुलिस वालों ने उन्हे भी अपना निशाना बना लिया। कई पत्रकार साथियों का चोट आयीं हैं। और कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस की इस हरकत पर कोई कुछ कहने को तैयार नही। हालात इतनी बुरी हो गयी कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के पुत्र और कांग्रेस सांसद संदीप ने खुद अपनी ही पार्टी की सरकार से दिल्ली के पुलिस कमीश्नर को हटाने की मांग कर डाली। इस घटना से पत्रकारों में रोष है।
उधर, रविवार को ही उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ वाइरस समाचार समूह के सम्पादक सलीम सैफी परिवार समेत बाल बाल बच गये। किसी ने साजिशन उनकी सेन्ट्रों कार में आग लगा दी। ये हादसा तब हुआ जब सलीम सैफी अपने परिवार के साथ बाज़ार आये हुये थे। उन्होने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की थी। जब वो लौटकर आये तो उन्हे पेट्रोल की गंध आयी लेकिन बाहर कुछ नही था जैसे ही उन्होने अपनी कार स्टार्ट की तभी कार में आग लग गयी। सलीम सैफी ने उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को फुर्ती के साथ कार से बाहर निकाला और कार कुछ पल में ही धूं-धूं कर जल उठी। राहत की बात ये है कि इस हादसे में सलीम सैफी और उनका परिवार बाल-बाल बच गये। इस हादसे को वरिष्ठ पत्रकार सलीम सैफी के खिलाफ एक बड़ी साजिश माना जा रहा है। उत्तराखंड़ में उनके कई विरोधी हैं। जिनको इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इस हादसे से साफ हो गया है कि सलीम सैफी देहरादून में सुरक्षित नही हैं।मैं इन दोनों घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। और अपने सभी पत्रकार साथियों से अपील करता हूँ कि सभी एक मंच पर आकर इन घटनाओं की निंदा करें। ताकि हम सुरक्षा की भावना के साथ अपना काम कर सकें और सही ख़बर और सच जनता तक पहुंचाते रहें।-परवेज़ सागर

Wednesday, December 19, 2012

बलात्कारियों को मिले मौत की सज़ा...


दिल्ली गैंग रैप मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। घटना देश की राजधानी में हुई तो ये मामला सुर्खियों में आ गया। लेकिन इस तरह की घटनाऐं उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तर भारत में रोज़ाना  हो रही हैं। जो समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और घटती मर्यादा का प्रतीक है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि इस तरह की घटनाऐं जब छोटे शहरों में होती हैं तो हमारी मीडिया और पुलिस दोनों ही इन्हे हल्के में लेते हैं। जब हम ऐसी घटना की जानकारी अपने समाचार चैनल के मुख्यालय पर देते हैं तो हमसे पीड़ित महिला या बच्ची का प्रोफाइल पूछा जाता है। पीड़िता अगर सम्पन्न परिवार की हो तो हमें स्टोरी करके भेजने के लिये कहा जाता है लेकिन अगर पीड़िता ग़रीब या लो-प्रोफाइल की हो तो स्क्रोल तक सिमट जाती है। यही हाल पुलिस का है मामला अगर हाई-प्रोफाइल हो तो पुलिस एक्टिव नज़र आती है। और अगर पीड़िता लो-प्रोफाइल है तो पुलिस भी खानापूर्ति कर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर लेती है। और अब तो हद हो गयी है बलात्कार की शिकार महिलाओं को उनकी जाति के नाम से भी प्रचारित किया जाने लगा है। ख़बरों की सुर्खियों में भी इसका असर होने लगा है। कई समाचार चैनल और अखबार दलित महिला से बलात्कार जैसे वाक्य लिखने में गुरेज़ नही करते हैं। अफसोस की बात है कि यहां पर भी जाति और धर्म देखा जाने लगा है।
नेशलन क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की माने तो भारत में रोज़ाना 72 महिलाओं के साथ रैप हो रहा है। और सबसे देश के सबसे सुरक्षित प्रदेश दिल्ली में ये औसत इस से ज्यादा है। अब पूरे देश में  बलात्कारियों को मौत की सज़ा दिये जाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। वाकई बलात्कार और बाल यौन शौषण जैसे जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिये इसी तरह की कड़ी सज़ा का प्रावधान होना चाहिये। और बलात्कार या यौन शोषण की शिकार महिला, लड़की या बच्ची को जाति और धर्म के आधार पर नही बल्कि पीड़िता के आधार पर ही देखा जाना चाहिये।
हम सभी को इस जघन्य अपराध के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाने की ज़रुरत है वरना आने वाले दिनों में घर से बाहर निकलने वाले महिला या स्कूल जाने वाली हमारी बच्चियां भी सुरक्षित नही रहेंगी। ऐसे बलात्कारियों के खिलाफ मौत की सज़ा का प्रावधान और यौन शौषण में शामिल लोगों को कड़ी सज़ा की मांग मुझे जायज़ नज़र आती है। हम सभी को मिलकर इस मांग को मजबूती देनी चाहिये ताकि सरकार ऐसे कानून पर विचार करे। और महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिये ठोस कदम उठाये जायें।
-परवेज़ सागर

Friday, November 2, 2012

पर्दाफाश तूफान से नेता परेशान

अमरीका में 'सैंड़ी' और भारत में अरविंद केजरीवाल कोहराम मचा रहे हैं। अमरीका में जानलेवा तूफान से कोई बड़ा नुकसान हो या ना हो लेकिन भारत में अरविंद के पर्दाफाश तूफान से कई बड़े नेताओं की साख पर सवाल उठ खड़े हैं। कई लोगों का मानना है कि अरविंद के खुलासों की तेज़ी देखकर लगता है कि वाकई ये कमाल है का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नही है जो इसे महज़ पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं। लोगों का क्या है वो तो कहते रहेंगे लेकिन ज़रा उन नेताओं की सोचिये जो खुलासों के बाद सफाई देने या खुद को बचाने की कोशिश में लगें हैं और जो बच गये हैं वो इस लिये परेशान हैं कि अगला नम्बर कहीं उनका तो नही। परेशानी की वजह जायज़ भी है क्योंकि ये सारे राजनीति के इस हमाम में नंगे जो हैं।

Thursday, September 13, 2012

क्या सुरक्षित है यमुना एक्सप्रैस-वे ?

यमुना एक्सप्रैस-वे पर सफर करने की चाह रखने वालों के लिये ये बुरी ख़बर हो सकती है। लोग दो घंटे में दिल्ली पंहुचने की चाह में सबसे ज़्यादा टोल टैक्स देकर नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रैस-वे पर जा रहे हैं। लेकिन आये दिन वहां होने वाले किसान आंदोलन यात्रियों के लिये परेशानी का सबब बन रहे हैं। किसान कभी भी कहीं भी आकर एक्सप्रैस-वे पर धरना देने बैठ जाते हैं। जिसकी वजह से इस अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मार्ग पर सफर करने वाले घंटों के जाम में फंस कर रह जाते हैं। यहां हालात भी ऐसे हैं कि पुलिस को यहां पंहुचने में घंटों लग जाते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये एक्सप्रैस-वे फिलहाल सुरक्षित नही है। ना तो इस पर पुलिस चौकी ही बनी हैं और ना ही सीसीटीवी काम कर रहे हैं। सबसे अहम बात ये कि इस एक्सप्रैस-वे पर टोल प्लाज़ा को छोड़कर कहीं भी लाइट का इंतज़ाम नही है। ऐसे में इसकी सुरक्षा का अंदाज़ा लगा पाना कोई मुश्किल काम नही है।

Wednesday, August 15, 2012

जश्न-ए-आज़ादी पर सवाल- क्या हम आज़ाद हैं ?


आप सभी को जश्न-ए-आज़ादी मुबारक।
लेकिन....
अहम सवाल ये है कि क्या हम आज़ाद हैं ?
हमारे मुल्क ने 15 अगस्त 1947 को भले ही अंग्रेजों से आज़ादी हासिल कर ली थी लेकिन आज के इस दौर में हम एक बार फिर से गुलाम होते जा रहे हैं। पश्चिमी सभ्यता के गुलाम... भ्रष्टाचार के गुलाम... धर्म, वर्ग, बिरादरी और जातिवाद के गुलाम.......
क्या हमारे देश की आज़ादी के लिये खून बहाने वालों ने ये सब सोचकर ही अपना खून बहाया था। मुल्क के लिये मौत को गले लगाने वाले धर्म, वर्ग, बिरादरी और जातिवाद से ऊपर उठकर सिर्फ आज़ादी के लिये लड़ रहे थे। उन्होने ना तो कभी ऐसा सोचा था और ना ही कभी ऐसी कल्पना की थी। लेकिन उसके बावजूद क्या हो रहा है देश में... क्या कोई ऐसा आम आदमी है जो कहे कि हां मैं खुश हूँ। स्वतंत्रता दिवस पर हाथ में तिरंगा उठा कर चलने वाले आम आदमी के हालात किसी से छिपे नही हैं। आज़ादी के साठ दशक पार हो जाने के बाद भी भले ही सरकारी आंकड़ों और नेताओं के भाषणों में हमने तरक्की कर ली हो लेकिन हकीकत ये है कि आज भी झंडा फहराने पर दो लड्डू पाकर जश्ने आज़ादी मनाने वाला आम आदमी ज़ुल्म का शिकार है। चाहे सरकार हो या अफसर शाही हर जगह वही निशाना बनता है। हर बार वही शोषण का शिकार बनता है। जब सुबह से शाम तक कई सरकारी दफ्तरों में बूढ़े लाचार लोगों को अफसरों के दफ्तरों में पेंशन पाने के लिये चक्कर लगाते देखता हूँ तो मन में सवाल आता है क्या कसूर है इनका ?  सवाल तो और भी कई उठते हैं लेकिन आज़ादी पाने का क्या अर्थ है वो यहां ज़्यादा ज़रुरी हो जाता है। सड़कों पर भीख मांगते बच्चें और औरतें... रात में फुटपाथ पर सोते सैंकड़ों लोग। नौकरी के लिये मारे मारे घूमते युवा। सब आज़ादी के मायनों पर सवाल से उठाते नज़र आते हैं। गुलाम भारत के बारे में जितना पढ़ा और सुना है उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि कुछ बदला ही नही है। सब वैसा ही है बस अंग्रेजों की जगह हमारे लोगों ने ले ली है। वरना सब कुछ वैसा ही है। वही कानून... वही सिस्टम...... वही पुलिस... वैसे ही अत्याचार...... तो आम आदमी के लिये क्या बदला ? समझना ये होगा कि आज देश की आम जनता को मोबाइल, लैपटाप या टैब की नही बल्कि रोटी और रोज़गार की ज़रुरत है।
आज़ादी के मायने सिर्फ अंग्रेजों का भाग जाना नही बल्कि देश की विकास था.... हर बेरोज़गार को रोज़गार था.... अत्याचारों से मुक्ति था.... समान अधिकार देने वाला तंत्र था... भ्रष्टाचार मुक्त समाज था। लेकिन आज इस 15 अगस्त पर हम किस मोड़ पर खड़ें हैं ये सोचने वाली बात है। वरना अगले साल फिर 15 अगस्त आयेगा... हमारे दिल में देशभक्ति का तूफान उठेगा... तिरंगा लहरायेगा... जश्न होगा और 16 अगस्त से फिर हम अपने काम पर लग जायेंगे। यही सब जारी रहेगा...
और देश की आज़ादी के असली मायने फिर कहीं अंधेरों में खो जायेंगे।
हम यूँ ही सब सहकर जीते रहेंगे
और...... एक दिन मर जायेंगे।

Monday, August 13, 2012

रामलीला मैदान में ये कैसी लीला ?


अन्ना की दुकान बंद होने के बाद रामलीला मैदान में बाबा रामदेव ने रामदेवलीला शुरु की थी। 9 अगस्त से रामलीला मैदान में डटे बाबा को समझ ही नही आ रहा था कि अब आगे क्या करें। लेकिन केन्द्र सरकार ने आज बाबा को छेड़कर खुद ही इस मामले को तूल दे दिया। दरअसल केन्द्र सरकार ने पहले की तरह इस आंदोलन को निपटाने का कार्यक्रम बना लिया है। जिसके चलते बाबा को समर्थकों के साथ हिरासत में लेकर डीटीसी बस के ज़रिये बवाना में बनाई गयी अस्थाई जेल में ले जाया जा रहा है। लेकिन भारी भीड़ जुट जाने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया है। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में हर तरफ जामलीला हो रही है। हम सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। हम भी चाहते हैं कि विदेशों में जमा काला धन वापस आये। लेकिन इस मसले को लेकर चल रही अन्नालीला या रामदेवलीला की वजह से क्या कोई हल निकल सकता है। उल्टा इनके ये आन्दोलन दिल्ली के आम लोगों के लिये परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं और केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। सब आँखें बंद किये बैठे हैं। परेशान हो रहा है तो सिर्फ वो आम आदमी जिसका हवाला देकर सरकार और समाज के ठेकेदार अपना-अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। हम आम लोगों को इस बारे में सोचना चाहिये कि क्या सही है और क्या ग़लत? हम कब तक इस्तेमाल होते रहेंगे ????

Monday, May 28, 2012

केन्द्र सरकार का नया शिगुफा.....


केन्द्र सरकार शायद को जनता को बेवकूफ समझ रही है या फिर जनता को भोली जानकर मनमानी कर रही है। पहले पेट्रोल के दाम साढे सात रुपये बढाकर महंगाई के बोझ में दबे आम आदमी की कमर तोड़ दी। अब नया शिगुफा ये कि सरकार पेट्रोल की कीमतों में डेढ़ रुपये तक की कटौती कर आम आदमी को राहत देने की बात कर रही है। अगर ऐसा भी होता है तो फिर भी छः रुपये प्रति लीटर ज्यादा का बोझ आपकी जेब पर पड़ता रहेगा। ऐसा लगता है केन्द्र सरकार ने जनता को बहलाने का ये तरीका स्थाई कर दिया है जब मन में आया पेट्रोल के दाम बढ़ा दो और फिर कुछ मामुली दाम घटाकर जनता को राहत की बात करो। आम आदमी का क्या वो तो पिस रहा है और पिसता रहेगा। एक दिन चिल्लाऐगा, नारेबाज़ी करेगा और फिर अपने काम में लग जायेगा। वो इसके अलावा कुछ कर भी नही सकता। लेकिन ऐसे हालात में सरकार अपने मकसद में कामयाब नज़र आती है। पर सरकार ये भूल गयी है कि लोकसभा का आम चुनाव सर पर है। अब फैसला जनता को करना है क्योंकि अहम सवाल ये है कि क्या यूपीए फिर से देश पर राज करने के काबिल है ? आप ही बताइये।

Wednesday, May 16, 2012

UNICEF Media Workshop at Agra


UNICEF organized a two days workshop for media’s role in supporting routine immunization at Agra. UNICEF official says that media is a key stakeholder in development issue and it is important to information for common people. I participated in this workshop with known journalist Mrs. Usha Rai & Mr. Ashwani Bhatnagar. It was wonderful experience with unicef team.

Thursday, April 26, 2012

बदलेगी ताज कॉरिडोर की सूरत


उत्तर प्रदेश की नई अखिलेश यादव सरकार ने आगरा के लिये घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। इन्ही में से एक योजना ताज महल के चारों और हरियाली बढ़ाने की है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत ताज नेचर वॉक, महताब बाग़ और दशहरा घाट के साथ साथ ताज कॉरिडोर को भी हरा-भरा बनाया जायेगा। ताज कॉरिडोर का नाम आते ही ज़हन में यूपी की सियासत को हिलाकर रख देने वाले सनसनीखेज़ खुलासे की याद आती है। लेकिन इस बार सब ठीक रहा तो ताज कॉरिडोर एक खूबसूरत गार्ड़न की तरह नज़र आयेगा। सपा सरकार ने सत्ता में आते ही आगरा के लिये कई ऐलान किये हैं। उनमें से हरियाली प्रोजेक्ट को वैज्ञानिक तौर पर अहम माना जा रहा है। क्योंकि ताज के आस-पास जितने ज्यादा पेड़ पौधे होगें उतना वो एसपीएम यानि यमुना से उड़ने वाली रेत से महफूज़ रहेगा। फिलहाल वन विभाग ने इस योजना के लिये कसरत शुरु कर दी है लेकिन इसके नतीजे कब तक सामने आयेंगे ये देखने वाली बात होगी।

Thursday, March 29, 2012

बसपा सरकार जाने से निराश हैं जेपी के कारिन्दे

उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जाने का असर अब ताज एक्सप्रेस-वे यानि यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी दिखाई दे रहा है। नोएड़ा से आगरा तक बनाये गये 165 किमी. लम्बे एक्सप्रेस-वे का काम 11 अप्रेल तक पूरा किया जाना है। लेकिन बसपा सरकार जाते ही जेपी ग्रुप के कारिन्दो ने इसके काम को सुस्त कर दिया है। यहां तक कि माया सरकार में रोज़ाना एक्सप्रेस-वे की तरक्की देखने जाने वाले अफसरों ने भी उधर जाना बंद कर दिया है। जेपी ग्रुप के अधिकारी और साइट अफसर सरकार जाने से इतने निराश हैं कि आगरा के खन्दौली के करीब बनाये गये टोल प्लाज़ा पर कवरेज के लिये गये पत्रकारों से ही उलझ गये। जेपी ग्रुप और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी ख्वाब में भी नही सोचा था कि प्रदेश में सपा की सरकार आ जायेगी। लेकिन ऐसा हो गया। अब एक्सप्रेस-वे तो बन गया लेकिन बसपा का ठप्पा लगवा चुके जेपी ग्रुप ने टाउनशिप से हाथ खींच लिये हैं। अब देखिये ताज एक्सप्रेस वे कब शुरु होता है।

Saturday, February 25, 2012

जयसवाल साहब ये क्या कह दिया आपने?

केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने आखिरकार ये मान ही लिया कि उनकी सरकार में भी भ्रष्टाचार है। आगरा में व्यापारियों की एक सभा में वो भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे। उन्होने मंच से कहा कि "मैं भ्रष्टाचार से इनकार नही करता। केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में भी भ्रष्टाचार है। मैं ये नही कहता कि वहां सब सदाचार है।" लेकिन फिर भी जयसवाल यूपी की सरकार पर धावा बोलने से नही चूके उन्होने मायावती पर प्रयोजित भ्रष्टाचार कराने का आरोप लगाया।
जयसवाल साहब ये क्या कह दिया आपने?
जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों के घरों पर पत्थर नही फेंका करते।

Tuesday, February 21, 2012

एक सवाल....

सूबे की मुख्यमंत्री मायावती ने आगरा में मीडिया को भी नही बख्शा और अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं से कहा कि मीडिया ने हाथी ढ़के जाने की ख़बर का प्रचार इसलिये ज़्यादा किया कि आपका मनोबल गिर जाये। यही नही मायावती कह कर गयी हैं कि अगर आपकी नासमझी और नादानी से सपा की सरकार आयी तो प्रदेश में गुण्डों, माफियाओं का राज होगा। कांग्रेस आयी तो क्या करेगी जब उन्होने पहले 40 सालों तक यहां कुछ नही किया। और अगर भाजपा आयी तो साम्प्रदायिकता बढेगी।

मगर मेरा सवाल है बहन जी अगर दोबारा आयीं तो वो क्या करेंगी? आप बताईये।

Wednesday, February 8, 2012

कहां चली गयी इंसानियत ?

आगरा में मंगलवार को दक्षिण भारत को जाने वाले रेलवे ट्रेक पर ना जाने कब लाइने पार करते हुये अधेड़ उम्र का एक इंसान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके दोनों पांव कट गये। वो वहां एक घंटे तक पड़ा हुआ तड़पता रहा और आस-पास के लोग खड़े तमाशा देखते रहे। किसी को उस लाचार पर रहम नही आया। थोड़ी देर बाद एक और ट्रेन तेज़ी से ट्रेक के बीच पड़े उस इन्सान के ऊपर से गुज़र गयी। उसके सर में भी चोट थी। वो तड़पता रहा लोग देखते रहे। एक कैमरामेन ने वहां खड़े होकर उसकी exclusive फुटेज तो बनाई लेकिन उसे वहां से हटाने और उसकी ज़िन्दगी बचाने के लिये कुछ नही किया। ना जाने कैसे बाद में किसी का दिल पसीजा और उस इंसान को उठा कर ट्रेक के बाहर लेटा दिया। कानून की रखवाली करने वाली पुलिस भी सवा घंटे बाद आयी। अस्पताल जाकर वो अधेड़ अज्ञात आदमी ज़िन्दगी की जंग हार गया। तभी से मेरा दिल मुझे कचोट रहा है पूछ रहा है कि आखिर हम इतने संवेदनहीन क्यों हो गये हैं? मैं पूछना चाहता हूँ उन तमाशा देखने वालों से आखिर कहां चली गयी उनकी इंसानियत? काश वो लोग इंसान होते तो शायद वो इंसान अभी ज़िन्दा होता।

Sunday, January 1, 2012

Wish U Very Happy New Year 2012


May the New Year bring the warmth of home and hearth to you.
The cheer and goodwill of friends to you, the hope of a childlike heart to you,
the joy of a thousand angels to you, the love of the Son and God's peace to you.
Wishing you & your family A Happy, Sparkling , Bright COLORFUL NEW YEAR 2012.
FILLED WD TRUE N HONEST SMILES