उत्तर प्रदेश की नई अखिलेश यादव सरकार ने आगरा के लिये घोषणाओं का पिटारा खोल दिया
है। इन्ही में से एक योजना ताज महल के चारों और हरियाली बढ़ाने की है। इस
महत्वपूर्ण योजना के तहत ताज नेचर वॉक, महताब बाग़ और दशहरा घाट के साथ साथ ताज
कॉरिडोर को भी हरा-भरा बनाया जायेगा। ताज कॉरिडोर का नाम आते ही ज़हन में यूपी की
सियासत को हिलाकर रख देने वाले सनसनीखेज़ खुलासे की याद आती है। लेकिन इस बार सब
ठीक रहा तो ताज कॉरिडोर एक खूबसूरत गार्ड़न की तरह नज़र आयेगा। सपा सरकार ने सत्ता
में आते ही आगरा के लिये कई ऐलान किये हैं। उनमें से हरियाली प्रोजेक्ट को
वैज्ञानिक तौर पर अहम माना जा रहा है। क्योंकि ताज के आस-पास जितने ज्यादा पेड़
पौधे होगें उतना वो एसपीएम यानि यमुना से उड़ने वाली रेत से महफूज़ रहेगा। फिलहाल
वन विभाग ने इस योजना के लिये कसरत शुरु कर दी है लेकिन इसके नतीजे कब तक सामने
आयेंगे ये देखने वाली बात होगी।
Thursday, April 26, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment