अमरीका में 'सैंड़ी' और भारत में अरविंद केजरीवाल कोहराम मचा रहे हैं। अमरीका में जानलेवा तूफान से कोई बड़ा नुकसान हो या ना हो लेकिन भारत में अरविंद के पर्दाफाश तूफान से कई बड़े नेताओं की साख पर सवाल उठ खड़े हैं। कई लोगों का मानना है कि अरविंद के खुलासों की तेज़ी देखकर लगता है कि वाकई ये कमाल है का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नही है जो इसे महज़ पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं। लोगों का क्या है वो तो कहते रहेंगे लेकिन ज़रा उन नेताओं की सोचिये जो खुलासों के बाद सफाई देने या खुद को बचाने की कोशिश में लगें हैं और जो बच गये हैं वो इस लिये परेशान हैं कि अगला नम्बर कहीं उनका तो नही। परेशानी की वजह जायज़ भी है क्योंकि ये सारे राजनीति के इस हमाम में नंगे जो हैं।
Friday, November 2, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment