Tuesday, August 24, 2010

सीएम रमन सिंह, आड़वाणी और आमिर लाइव...

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ड़ॉ.रमन सिंह तीन दिन के लिये दिल्ली दौरे पर आये थे। अपने अतिव्यस्त समय के बावजूद आखिर उन्होने भी आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव देखने के लिये बीते गुरुवार यानि 19 अगस्त की रात समय निकाल ही लिया और वो भी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आड़वाणी के साथ। और खुद आमिर खान ने इस मौके को दिल्ली आकर यादगार बना दिया। जी हां इस मौके पर वो खुद पीवीआर पंहुचे और इन खास मेहमानों के साथ फिल्म भी देखी। क्नॉट पैलेस के एक पीवीआर मे इन अतिविशिष्ट दर्शकों के लिये खास इन्तज़ाम किये गये थे। फिल्म का ये शो आम दर्शकों के लिये नही था। सुरक्षा के लिहाज़ से भी कड़े इन्तज़ाम किये गये थे। फिल्म सभी को पसन्द आयी और आती भी क्यों ना भई खुद आमिर जो साथ थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तो फिल्म देखने के बाद खासे खुश दिखाई दिये। इन सभी खास मेहमानों ने फिल्म की खूब तारीफ की। और सबसे कमाल की बात ये कि किसी भी मीड़िया वाले को इसकी भनक तक नही लगी। फिर भी एक तस्वीर आपके लिये यहां डाल रहा हूँ उम्मीद है आपको पसन्द आयेगी।

Saturday, August 7, 2010

Faith, Trust & Hope

Three Nice Stories-

01. Once, All Villagers decided to pray for rain. On the day of prayer all people gathered and only one boy came with an Umbrella….

THAT’S FAITH


02. Example of the feeling of a one year old baby, when you throws him in air he laughs because he knows you will catch him….

THAT’S TRUST


03. Every night we go to bed, we have no assurance that we would wake up alive the next morning. But still we keep alarm for the next day….

THAT’S HOPE

Means Life is all about these three things. Enjoy your Life.