
उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जाने का असर अब ताज एक्सप्रेस-वे यानि यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी दिखाई दे रहा है। नोएड़ा से आगरा तक बनाये गये 165 किमी. लम्बे एक्सप्रेस-वे का काम 11 अप्रेल तक पूरा किया जाना है। लेकिन बसपा सरकार जाते ही जेपी ग्रुप के कारिन्दो ने इसके काम को सुस्त कर दिया है। यहां तक कि माया सरकार में रोज़ाना एक्सप्रेस-वे की तरक्की देखने जाने वाले अफसरों ने भी उधर जाना बंद कर दिया है। जेपी ग्रुप के अधिकारी और साइट अफसर सरकार जाने से इतने निराश हैं कि आगरा के खन्दौली के करीब बनाये गये टोल प्लाज़ा पर कवरेज के लिये गये पत्रकारों से ही उलझ गये। जेपी ग्रुप और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी ख्वाब में भी नही सोचा था कि प्रदेश में सपा की सरकार आ जायेगी। लेकिन ऐसा हो गया। अब एक्सप्रेस-वे तो बन गया लेकिन बसपा का ठप्पा लगवा चुके जेपी ग्रुप ने टाउनशिप से हाथ खींच लिये हैं। अब देखिये ताज एक्सप्रेस वे कब शुरु होता है।
No comments:
Post a Comment