पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ड़ॉ.रमन सिंह तीन दिन के लिये दिल्ली दौरे पर आये थे। अपने अतिव्यस्त समय के बावजूद आखिर उन्होने भी आमिर खान की फिल्म
पीपली लाइव देखने के लिये बीते गुरुवार यानि 19 अगस्त की रात समय निकाल ही लिया और वो भी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आड़वाणी के साथ। और खुद आमिर खान ने इस मौके को दिल्ली आकर यादगार बना दिया। जी हां इस मौके पर वो खुद पीवीआर पंहुचे और इन खास मेहमानों के साथ फिल्म भी देखी। क्नॉट पैलेस के एक पीवीआर मे इन अतिविशिष्ट दर्शकों के लिये खास इन्तज़ाम किये गये थे। फिल्म का ये शो आम दर्शकों के लिये नही था। सुरक्षा के लिहाज़ से भी कड़े इन्तज़ाम किये गये थे। फिल्म सभी को पसन्द आयी और आती भी क्यों ना भई खुद आमिर जो साथ थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तो फिल्म देखने के बाद खासे खुश दिखाई दिये। इन सभी खास मेहमानों ने फिल्म की खूब तारीफ की। और सबसे कमाल की बात ये कि किसी भी मीड़िया वाले को इसकी भनक तक नही लगी। फिर भी एक तस्वीर आपके लिये यहां डाल रहा हूँ उम्मीद है आपको पसन्द आयेगी।
3 comments:
Sir Aap to Humesha se hi ander ki khabar nikalne me expert rahen hain. This Photo is Good.
Exclusive Sir,
Very nice pic and story.
Post a Comment